बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए - बी. आर. अम्बेडकर

पैसों की कीमत



खुशहालपुर में नारायण नाम का एक अमीर साहूकार था। उसके बेटे को पिता के पैसों का बड़ा घमंड था।  
दिन भर अपने आवारा दोस्तों के साथ घूमते हुए वह पानी की तरह पैसा बहाने लगा।  
मेहनत की कमाई लुटती देख नारायण को  चिंता होने लगी।  

क्या होता है मैलोड्रामा ?


फिल्मो में मैलोड्रामा शब्द हम अक्सर सुनते है. लेकिन क्या कभी हमने कोशिश की  जानने की, क्या कभी हमने सोचा है की आखिर यह मेलोड्रामा क्या होता है?




इस शब्द का साहित्यिक अर्थ हो है संगीत नाट्य, जिसमें भावुकता बढ़ाने के लिए संगीत का प्रयोग किया जाता है

भारत को अंग्रेजी में इंडिया क्यों कहते है ?



दोस्तों आज का लेख बहुत दिनों बाद लिख रहा हु... समय की कमी के कारण लिख नहीं पाया.. पर आज का ले बहुत खास है क्युकी, आज है गणतंत्र दिवस ..... आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये. ......

भारत को अंग्रेजी में इंडिया क्यों कहते है , यह सवाल शायद सबके मन में उठे होगे .
 लेकिन भारत को इंडिया इसलिए कहते है 

क्योकि स्वतंत्र, भारत के सविधान निर्माताओ ने इस शब्द को अंग्रेजों की विरासत के रूप में देश का दूसरा नाम स्वीकार किया.