बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए - बी. आर. अम्बेडकर

किसने किया परमाणु बम का अविष्कार ?


परमाणु बम के बारे में हम कई बार सुनते है, पढ़ते है, इससे कितना विनाश हो सकता है, यह भी हम समझ सकते है.  

परमाणु बम के बारे में पढ़ते या सुनते समय हमारे जेहन में यह सवाल उठाना स्वाभाविक है की यह खतरनाक अविष्कार कब और किसने किया होगा. इसका पहला परिक्षण कहा हुआ होगा.?

दो अगस्त १९३९ को दुसरे विश्वयुध्द के ठीक पहले जाने - माने वैज्ञानिक अलबर्ट आइन्स्टाइन  ने अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैकलिन डी रूजवेल्ट को एक पत्र लिखा था. 

राज सूरज के धधकने का


क्या आप जानते है की ब्रम्हांड ऑक्सीजन विहीन है और किसी भी चीज के जलने के लिए ऑक्सीजन सबसे जरुरी होता है.  फिर भला ऑक्सीजन विहित ब्रम्हांड में भी सूरज में बरसों से आग कैसे धधक रही है.

दरअसल, किसी भी चीज के जलने की लिए सारी प्रक्रिया किसी एक इधन (तेल, कोयला, लकड़ी,) तथा ऑक्सीजन के बिच ही होती है.

लेकिन सूरज में आग का धधकना इन प्रक्रियाओ से बिलकुल भिन्न होता है.

धुल भी बड़े काम की है.

धुल

धुल के विषय में अक्सर जो लोग नहीं जानते उनकी यही धरना होती है की यह हमारे किसी काम नहीं आती जबकि धुल हमारे लिए बहुत उपयोगी है. 

लेकिन इसकी उपयोगिता समज़ने से पहले यह जानना जरुरी है की धुल आखिर है क्या और यह पैदा कैसे होती है?

धुल सिर्फ मिटटी नहीं होती, वास्तव में प्रत्येक ठोस पदार्थ बहुत ही सुष्म कणों से मिलकर बनता है.