बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए - बी. आर. अम्बेडकर

किसने किया परमाणु बम का अविष्कार ?


परमाणु बम के बारे में हम कई बार सुनते है, पढ़ते है, इससे कितना विनाश हो सकता है, यह भी हम समझ सकते है.  

परमाणु बम के बारे में पढ़ते या सुनते समय हमारे जेहन में यह सवाल उठाना स्वाभाविक है की यह खतरनाक अविष्कार कब और किसने किया होगा. इसका पहला परिक्षण कहा हुआ होगा.?

दो अगस्त १९३९ को दुसरे विश्वयुध्द के ठीक पहले जाने - माने वैज्ञानिक अलबर्ट आइन्स्टाइन  ने अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैकलिन डी रूजवेल्ट को एक पत्र लिखा था. 



इसमे उन्होंने और अन्य वैज्ञानिको ने राष्ट्रपति को बताया की नात्जी जर्मनी में युरेनियम संवर्धन की कोशिश हो रही है, जो अनु बम बनाने के काम आ सकता है. 

उसके बाद अमेरिकी सरकार ने अनु बम बनाने का फैसला किया. इसे मैनहैटन परियोजना के नाम से जाना जाता है. 

जे रोबर्ट ओपनहाइमर में नेतृत्व में इस परियोजना पर १९३९ से लेकर १९४५ के बीच कई वैज्ञानिको ने काम किया और इसपर दो अरब डॉलर का खर्च आया. 

इसका पहला परिक्षण १६ जुलाई १९४५ को न्यू मैक्सिको की जेमेज पहाडियों की घाटी में सुबह साढ़े पाच बजे किया गया.  

कहते है की, इतनी तेज रोशनी हुई की दूरदराज की बस्तियों में रहने वाले लोगो को लगा की आज को बार सूरज उगा. 

इस तरह हुआ परमाणु बम का अविष्कार.

1 comment: