बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए - बी. आर. अम्बेडकर

कैसे प्यासा रह पाता है ऊंट ?


हमारे जीवन में पानी का क्या महत्व है ये मुझे बताने की जरुरत नहीं है. पर क्या आपने कभी सोचा है की,
ऊंट बिना पानी पिए लम्बे समय तक जीवित रह सकता है..

क्या आप बता सकते है की एसा कैसे हो पाता है? दरअसल माना जाता है की ऊंट के पेट की थैली में एक ही बार में कई दिनों के लिए पानी भर लेने की शमता होती है. 

लेकिन वास्तव में एसा कुछ नहीं है. 

ठण्ड से क्यों होती है कंपकपी ?


दोस्तों सर्दियों में जब शीत शहर के दोर चलते है, तो ठण्ड के मारे हमारा शरीर कापने लगता है.
आखिर हमारा शरीर ठण्ड से क्यों कपकंपता है?

आओ, यही कुछ जानते है, जाड़े में हम अपने बदन को गरमास देने के लिए उनी कपडे धारण करते है, 
उनी कपड़ो की वजैसे हमारी मांसपेशिया सक्रीय होती है, हो शरीर में गरमाहट आ जाती है.