एक सरोवर के तट पर एक
खूबसूरत बगीचा था। इसमें अनेक प्रकार केफूलों के पौधे लगे हुए थे। लोग वहां आते,
तो वे वहां खिले तमाम रंगों केगुलाब के फूलों की
तारीफ जरूर करते। एक बार एक गुलाबी रंग के बहुत सुंदरगुलाब के पौधे के एक पत्ते के भीतर यह
विचार पदा हो गया कि सभी लोग फूल कीही तारीफ करते हैं, लेकिन पत्ते की तारीफ कोई नहीं करता।
इसका मतलब यह हैकि मेरा जीवन ही व्यर्थ है।