परमाणु बम के बारे में हम कई बार सुनते है, पढ़ते है, इससे कितना विनाश हो सकता है, यह भी हम समझ सकते है.
परमाणु बम के बारे में पढ़ते या सुनते समय हमारे जेहन में यह सवाल उठाना स्वाभाविक है की यह खतरनाक अविष्कार कब और किसने किया होगा. इसका पहला परिक्षण कहा हुआ होगा.?
दो अगस्त १९३९ को दुसरे विश्वयुध्द के ठीक पहले जाने - माने वैज्ञानिक अलबर्ट आइन्स्टाइन ने अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैकलिन डी रूजवेल्ट को एक पत्र लिखा था.