बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए - बी. आर. अम्बेडकर

सोना महंगा क्यों होता है ?

सोना प्राचीन काल से ही बहुत महंगा रहा है. उसकी वजह यह है की सोना हमेशा से वैभव की वस्तु रही है, देवी- देवताओ की मुर्तिया सोने की बनायीं जानी है. तो रजा महाराजो के मुकुट भी सोने से बनते रहे है.. इसलिए सोने को लेकर हमेशा से लोगों में आकर्षण रहा है जिससे वह महंगा रहा है.

किसी वस्तु के आकर्षण और महंगा होने के चार बड़े कारन होते है. वह दुर्लभ हो, वह बहुत उपयोगी हो, वह बहुत सुन्दर हो और उस पर सर्दी, गर्मी, हवा, पानी, नमी आदि किसी का असर न पड़ता हो. सोने की साथ ये सारी बातें लागू होती है. 

महापुरुषों के पिता के नाम


दोस्तों आप को तो पताही है की महापुरुषों के नाम पर कभी आपने उनके पिता के नाम जानने की कोशिश की है..... 
तो आज की पोस्ट उन सब महापुरुषों के पिता के नाम.......



श्रीराम    -     राजा दशरथ
श्रीकृष्ण  -  वासुदेवजी
भक्त ध्रुव  -  राजा उत्तानपाद
भक्त प्रह्लाद -   राजा हिरन्याकश्यप
भरत    -    राजा दुष्यंत
गौतम बुध्द   -   राजा शुध्दोधन
गुरुनानक    -   कालुचंद
रानी लक्ष्मीबाई    -   मोरोपंत