सोना प्राचीन काल से ही बहुत महंगा रहा है. उसकी वजह यह है की सोना हमेशा से वैभव की वस्तु रही है, देवी- देवताओ की मुर्तिया सोने की बनायीं जानी है. तो रजा महाराजो के मुकुट भी सोने से बनते रहे है.. इसलिए सोने को लेकर हमेशा से लोगों में आकर्षण रहा है जिससे वह महंगा रहा है.
किसी वस्तु के आकर्षण और महंगा होने के चार बड़े कारन होते है. वह दुर्लभ हो, वह बहुत उपयोगी हो, वह बहुत सुन्दर हो और उस पर सर्दी, गर्मी, हवा, पानी, नमी आदि किसी का असर न पड़ता हो. सोने की साथ ये सारी बातें लागू होती है.
किसी वस्तु के आकर्षण और महंगा होने के चार बड़े कारन होते है. वह दुर्लभ हो, वह बहुत उपयोगी हो, वह बहुत सुन्दर हो और उस पर सर्दी, गर्मी, हवा, पानी, नमी आदि किसी का असर न पड़ता हो. सोने की साथ ये सारी बातें लागू होती है.