बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए - बी. आर. अम्बेडकर

आपके लिए कुछ ज्ञान के मोती


दुनिया का सबसे विशाल महल चीन का शाही महल है, जो बीजिंग के बिच १७८ एकड़ भूमि पर स्थित है.

दुनिया की सबसे लम्बी सुरंग लन्दन मोर्डन से ईस्ट फिंचले के बिच बनी हुई है. इसकी लम्बाई १० मिल ५२८ गज है.

भवन निर्माण सामग्री को मजबूत बनाने के लिए सीमेंट में शक्कर भी मिलाई जाती है

घडी के अन्दर रात में चमकने वाला पदार्थ रेडियम होता है..

संसार के सबसे प्राचीन विश्व विद्यालय का नाम पमिया विद्यालय है..


थर्मामीटर में चमकने वाला पदार्थ पारा होता है.

माचिस की डिब्बी व तीली पर लाल फास्फोरस लगाया जाता है.

मनुष्य के आसू में सोडियम क्लोराइड पाया जाता है.

हाथी सभी रंगों में रुपहरी रंगों में ही पहचानते है.

कुत्ते केवल भूरा रंग ही ज्यादा देख पाते है..

घोंघा पुरे तिन साल तक सोता ही रहता है..

चीटी अपने पुरे जीवनकाल में कभी नहीं सोती ..

डालफिन अपनी एक  आख बंद कर सोती है.

सोडियम पानी में जलता है.

सबसे जहरीला पदार्थ रेडियम होता है.

यदि ज़िन्गुर का आकार बड़ी हो जाये तो तूफानी हवा चलने की सभावना होती है.

जब कुत्ते घास खाए तो जानना चाहिए की तूफानी हवा के साथ बारिश होगी...

चातक पशी की चोंच ऊपर किये हुए देखे तो जानना चाहिए की शीघ्र बारिश होने वाली है.
.
कोयल जब कूकती है , तो बसंत के आने की संभावना होती है.

जब मोर अपने समूह में नाचता है तो बारिश होती है. 

No comments:

Post a Comment