बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए - बी. आर. अम्बेडकर

आतिशबाजी रंगीन क्यों दिखती है..?

Happy Diwali


दोस्तों पहले तो आप सभी को दिवाली है हार्दिक शुभकामना

दोस्तों दिवाली आई है और खुशिया साथ लाई है... हम सब दिवाली पर माँ लक्ष्मी की पूजा करते है.. और फटाके, फुल्जलिया जलाते है...

दिवाली के दिन हम सब आतिशबाजी करते है पर आपने कभी सोचा है की आतिशबाजी रंगीन क्यों दिखाती है.?

चलो दोस्तों आप सभी को में बताताहुकी की आतिशबाजी रंगीन क्यों दिखती है... आतिशबाजी में स्तोंरियम या बेरियम नाम की धातुये मिलायी जाती है. 


बेरियम आतिशबाजी को हरा रंग देता है और स्तोंरियम परिवार के अलग अलग सदस्य अलग अलग रंग देते है. दोनों धातुये अन्य पदार्थो के घोल में मिलती है. 

उन घोलो  में से निकालकर इन्हें आतिशबाजी में अन्य तत्वों के साथ प्रयोग किया जाता है. 

जब आतिशबाजी जलाई जाती है तो इन धातुओ के मिश्नन  से निकलने वाली चिनगारियो रंग बिरंगी दिखाई देती है. 

बाहरी लिंक
दिपावली 


दोस्तों आप सभी को तो समजाही होगा की आतिशबाजी में रंग कैसे दीखते है... आप सभी को एक बात शुभ दिवाली ....... 












1 comment:

  1. बहुत सुंदर चित्र और जानकरी..... हैप्पी दिवाली....

    ReplyDelete