दोस्तों आज का लेख बहुत दिनों बाद लिख रहा हु....
.
क्या कभी हमने सोचा है की हमारे शरीर में नाभि क्यों होती है? बच्चा जब
माँ के गर्भ में होता है तब उसको अपनी वृध्दि के लिए आक्सीजन, भोजन आदि की
आवश्यकता होती है
बच्चा माँ के पेट के एक प्लेसेंटा या जेर में बंद रहता
है और उससे एक नली जुडी होता है.
इस नली द्रारा बच्चा अपनी माँ से पचा हुआ
भोजन और आक्सीजन लेता है.
दूसरी और बच्चे के शरीर में बनने वाले व्यर्थ
पदार्थ आदि भी इसी नली द्रारा माँ के शरीर में भेजे जाते है..
बच्चे के
पैदा होने के बाद इस नली की जरूरत नहीं रहती है...
इसलिए इसे काट दिया जाता
है.. धीरे - धीरे नाल बच्चे के पेट से अलग हो जाता है
और माँ के साथ जुड़े
रहने का स्थान नाभि के निशान छोड़ जाता है...
बाहरी लिंक
नाभि
नाभि
Good to read
ReplyDeletehttp://badikhabar.com