बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए - बी. आर. अम्बेडकर

क्या होता है मैलोड्रामा ?


फिल्मो में मैलोड्रामा शब्द हम अक्सर सुनते है. लेकिन क्या कभी हमने कोशिश की  जानने की, क्या कभी हमने सोचा है की आखिर यह मेलोड्रामा क्या होता है?




इस शब्द का साहित्यिक अर्थ हो है संगीत नाट्य, जिसमें भावुकता बढ़ाने के लिए संगीत का प्रयोग किया जाता है



मेलोड्रामा का एक फार्मूला होता है, खलनायक से खतरा, नायक का उस खतरे को टाल देना और सुखद अंत, उन्नीसवीं शताब्दी के अंत तक आते आते मेलोड्रामा ने एक खास रूप अपना लिया, 

जिसमें संवाद लयपूर्ण होते थे और संगीत के साथ बोले जाते थे और अभिनेता अत्यभिनय करते थे. 

शायद इसलिए नाट्य परम्परा में मेलोड्रामा को हिन् दुष्टि से देखा जाने लगा. 

मुंबई में ज्यादातर फिल्मे मेलोड्रामा होती है. आज भी मेलोड्रामा शब्द का प्रयोग नकारात्मक रूप से किया जाता है. 

मेलोड्रामा उसे कहते है, जिसका कथानक सनसनीखेज और यथार्थ से दूर हो, जिसके पात्र या तो अच्छे या बुरे हो और जो दर्शको की भावुकता को हवा दे. बस इसलिए मुम्बई फिल्मो को मैलोद्रमेतिक कहा जाता है.

1 comment: