एक बर्तन में कुछ बर्फ के टुकड़े डालो। बर्तन के बगल में कुछ चावल के दाने बिखरा दो। अब अपना एक हाथ इस बर्तन में डालो और धीरे से 30 तक गिनती गिनो। अब अपने हाथ को सुखाकर इन्हीं ठंडी उंगलियों से चावल के दानों को उठाने की कोशिश करो क्या हुआ?
तुम देखोगे कि चावल को उठाना कठिन होगा क्योंकि जब तुम्हारी चमड़ी ठंडी हो जाती है तो तुम्हारी छूने की क्षमता इतना अच्छा काम नहीं करती।
No comments:
Post a Comment